HomeSEASON UPDATES5 कमाल की चीजें जो Cod Mobile Season 4 में आएंगी |...

5 कमाल की चीजें जो Cod Mobile Season 4 में आएंगी | Cod Mobile Season 4 Leaks In Hindi

Cod Mobile Season 4

Cod Mobile Season 4 जल्दी ही आने वाला है इस सीजन का अपडेट आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिलेगा. इस अपडेट में काफी नई नई चीजें आने वाली है.

Soldier, इस मिशन में आप Cod मोबाइल के सीजन 4 में आने वाले नए पर्क, मैप, ऑपरेटर स्किल, स्कोर स्ट्रीक और बटैल रॉयल की क्लास के बारे में जानने वाले हैं, Ready For The Mission.

Also Read – Cod अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं 

5 कमाल की चीजें जो Cod Mobile Season 4 में आएंगी | Cod Mobile Season 4 Leaks In Hindi

MultiPlayer Mode ( मल्टी प्लेयर मोड )

Cod Mobile Season 4 Upcoming Map ( सीजन 4 में नया मैप )

सीजन 4 में हमे मल्टी प्लेयर मोड के अंदर एक नाया मैप देखने को मिलने वाला है जिसका नाम Dome ( डॉम ) है, ये मैप Call Of Duty Modern Warfare से लिया गया है.

ये मैप एक स्माल साइज़ मैप है, इस मैप में smg और Ar चलाना बेहतर रहेगा.

सीजन 4 में नई ऑपरेटर स्किल K9 Unit 

 

cod-mobile-season-4-new -opretor-skill-k9-unit

हमें सीजन 4 में एक अलग तरह की का ऑपरेटर स्किल देखने को मिलने वाली है जो एक Militry Dog ( मिलिट्री डॉग ) है.

यह डॉग एनिमी को सुंग कर उसकी लोकेशन का पता लगाएगा और उसका पीछा कर उसके पास जाएगा और उसे डैमेज देगा और किल कर देगा.

Cod mobile की सभी ऑपरेटर स्किल में से ये ऑपरेटर स्किल काफी कमाल की होने वाली है. इस ऑपरेटर स्किल को आप फ्री में बैटल पास से ले सकतें है जो टियर 12 या 13 में सभी को मिलने वाली है.

 नई स्कोर स्ट्रीक – Hawak X3 

 

cod-mobile-season-4-new -score-streks

Codm के सीजन 4 में हमे नई स्कोर स्ट्रीक देखने को मिलने वाली है जो Hawak X3 है.

ये दिखने में MQ-27 DRAGONFIRE ड्रोन के जैसा ही है जो Codm में पहले से है, बस इन दोनों में फर्क इतना है कि MQ-27 उड़ कर ब्लास्ट करता है और यह ड्रोन उड़ कर गोलियां चलाता है.

Hawak X3 के गोलियां चलाने के फीचर के आलावा इन दोनों में बाकि सभी फीचर सेम हैं.

Cod Mobile New Green Peark Gung – Hu | सीजन 4 में नया पर्क 

 

cod-mobile-season-4-new -green-perks

ग्रीन पर्क के सेक्शन में एक नया पार्क जूड़ने वाला है, इस पर्क का नाम Gung – Hu है.

इस पर्क की ये खासियत है कि आप स्लाइड करते हुए guns कोरीलोड कर सकते हैं और फायर करते वक्त ग्रेनेड को भी फेंके सकते हैं, ग्रीन पार्क में यह पर काफी अच्छा साबित होने वाला है.

Battal Royal Mode ( बटैल रॉयल मोड में आने वाली नई चीजें )

पिछले कुछ समय से एक्टिविजन कॉल आफ ड्यूटी मोबाइल के बैटल रॉयल मोड में काफी नई चीजें जोड़ रही है. सीजन 4 में बैटल रॉयल में काफी नई चीजें जूड़ने वाली है.

New Br Class- Glich ( ग्लिच ) 

Soldier, अगर आप रॉकेट लांचर को यूज़ करते है तों ये क्लास आपके लिए काफी फायदे मंद होने वाली है. ये क्लास हमे आसमान में उड़ रहे एनिमी के विंग सूट को लोकेट करने में मदद करती है और रोकेट लाँचर के रीलोड टाइम को घटा देती है.

cod-mobile-season-4-battal-royal-new-class

Zombie Clown

ये ज़ोंबी एक जोम्बी डॉग है जो मल्टी प्लेयर मोड के K9 Unit की तरह है. क्लाउन को फेकने पर वो जोम्बी डॉग को बुलाएगा.

ये क्लास एनिमी के बुलाए गए ज़ोंबी की एवेर्नेस को 15 मीटर घटा देती है.

Also Read – Cod Mobile में Zombie Mode आने वाला है

Also Read –  Cod Mobile में नई SMG – BIZONE Loadout

Soldier, आज का मिशन 5 कमाल की चीजें जो Cod Mobile Season 4 में आएंगी | Cod Mobile Season 4 Leaks In Hindi पूरा हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT