Welcome Call Of Duty Soldier, सितंबर 2020 में 5 लाख से भी ज्यादा COD Account हैक हुए थे और Call Of Duty प्लेयर्स को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा था.
ऐसी मुसीबत का सामना आपको भी करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप आज के मिशन 7 Methodes To Secure Your Call Of Duty Account में बताए गए 7 मेथड्स को अपने Cod अकाउंट में अप्लाई करतें है तों आपका Cod अकाउंट कोई भी हैक नहीं कर पाएगा.
7 Methodes To Secure Your Call Of Duty Account
Soldier, इस मिशन में आप अपने Call Of Duty Account को सिक्योर करेंगें, जिससे आपका COD Account कोई भी हैक नहीं कर पाएगा.
Soldier, इस मिशन में 7 ऐसी मेथड है जिससे आपका Cod अकाउंट सेक्योर हो जाएगा.
How To Create Stronge password For Call Of Duty Account
Soldier, Cod Account हैक होने का सबसे बड़ा रीज़न एक सीधा, छोटा और आसन सा पासवर्ड होता है.
एक आसन से पासवर्ड को बूट फोर्सिंग और डीश्नरी अटैक जैसी मेथड से आसानी से क्रैक किया जा सकता है, Soldier, अभी अपने COD Account का पासवर्ड चेंज करें और एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाएँ.
Cod Account का password चेंज करें
a – पासवर्ड को अपर केस लैटर (AWJ), लोअर केस लैटर ( mbr ) और नंबर ( 194 ) को यूज़ करके बनाएँ. [ AkC710 ]
b – पासवर्ड में सिंबल (@,#,&,*,$) का यूज़ करें. [ #AkC7@10@# ]
c – लैटर और नंबर को लगातार (123 ) या ( ABC ) सीक्वेंस में यूज़ न करें.
d – पासवर्ड की लम्बाई 8 से 20 करेक्टर तक रखें. [ #AkC*7@10F7!8Ned@# ]
e – ऐसा पासवर्ड बनाए जिसे आसानी से याद नहीं किया जा सकता है.
Note – ऊपर दिए गए पासवर्ड के एक्सामल को कॉपी न करें
Do not use passwords you’ve used for other accounts
Hacker से Cod Account कैसे बचाएं

Don’t Share Your Cod Account Email id and Password
Soldier, अपने Cod अकाउंट की email id और पासवर्ड किसी को न दें, वरना आपके cod account के हैक होने के चांसेस बड जातें हैं.
Someone Accessed Your Cod Account
Soldier, अगर आपको लगता है कि आपके Aod Account से कोई और भी खेल रहा है तों आपको जल्द ही अपने Cod Account का पासवर्ड और Cod Acount की email id चेंज करनी चाहिएं.
Cod Account की email id चेंज करें
Scame और फ्री CP वेबसाईट
Soldier, अपनी Cod Account की email id से किसी एसी वेबसाइट में login न करें जो फ्री CP या कोई और इन- गेम ऑफर देती है, वह वेब पेज एक फिशिंग पेज भी हो सकता है, जिससे आपका Cod Account हैक हो सकता है.
A – Soldier, अपने Cod mobile account को और भी ज्यादा सेक्योर बनाने के लिए, cod account का पासवर्ड हर महीने जरुर चेंज करे.
B – Soldier, 2 Factor Authentication ( टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन ) अपने cod account को सेक्योर करने की सबसे अच्छी मेथड है.
अगर आपके Cod Account की email id और पासवर्ड किसी हैकर के पास है तों तब भी वो आपके Cod Account में login कर आपकी email id और पासवर्ड को चेंज नहीं कर पाएगा और आपका Cod अकाउंट सेक्योर रहेगा है.
Cod अकाउंट को सेक्योर करें – How To Enable Call Of Duty Account Two Factor Authentication
Cod Account की प्रोफाइल से रिकवरी
Soldier, अगर आपका Cod Account हैक हो जाए तों उसकी रिकवरी के लिए आपको अपने Cod अकाउंट की ये इंफोर्मेशन पता होनी चाहिए –
IGN ( गेम में आपका नाम ), प्लेयर id ( गेम की सेटिंग > लीगल इंफोर्मेशन ), UID ( यूजर id ), Activision id, आपकी डिवाइस, और cod account की email id
Soldier, अगर आपके पास अपने अकाउंट से रिलेटेड ये सभी इंफोर्मेशन हैं तों आप कभी भी Activision Spport की मदद से अपने Cod Account को रिकवर कर सकतें हैं.
English Article – keeping your Activision account secure
Soldier, आज का मिशन 7 Methodes To Secure Your Call Of Duty Account पूरा हुआ, अब आपका Cod अकाउंट कोई भी हैक नहीं कर पाएगा.