Welcome Soldier, आज का मिशन है CALL OF DUTY MOBILE Full Information Hindi, इस मिशन में आप जानने वाले हैं – call of duty mobile कैसा गेम है, Cod Mobile किस ने बनाया, Cod Mobile कितने Mb का है और क्या आपको Cod Mobile खेलना चाहिए.
Call Of Duty Mobile Full Information Hindi 2021 | Cod Mobile kis desh ne bnaya
![]() |
CALL OF DUTY MOBILE |
Call Of Duty Mobile Kaisa Game Hai | Call Of Duty Mobile Kya Hai
Call Of Duty Mobile एक फ्री टू प्ले और शूटर विडियो गेम है जो अमेरिकन कंपनी Activision ( एक्टिविज़न ) ने बनाया है. Cod Mobile एक Army Base Game है, इसे FPP और TTP दोनों मोड्स में खेल सकते हैं, इस गेम को एंड्रॉयड और Ios दोनों के लिए बनाया गया है.
Also Read – Iferg Real Name, Monthly Income, Age
CALL OF DUTY MOBILE किस देश ने बनाया ?
ये मोबाइल गेम CALL-OF-DUTY फ्रेंचाइज़ी का हिस्हैसा जो कि 2003 में शुरू हो गई थी, Cod Mobile अमेरिकन कंपनी Activision ने बनाया है. दरसल केलिफोर्निया के सेन फ्रैंसिस्को मे एक गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस था जिसमें एक्टिवेशन ने यह ऐलान किया कि वह अपने नये गेम को बनाने के लिए TIMI स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप करने वाले है.
इस गेम को चीनी कंपनी Tencent और Timi studio (Tencent की सहायक कंपनी) ने मिलकर बनाया है. COD MOBILE को Activision और Garena ने 1अक्टूबर 2019 को ऑफीशिअली रिलीज़ किया था. Garena ने इस गेम को मकाउ, ताइवान ,हांगकांग और एशिया में publish किया है. Tencent इस गेम का 5% का हिस्सेदार है लेकिन असल में यह गेम एक अमेरिकन गेम है जिसकी Owner कंपनी Activision है.
इस गेम के 4 अक्टूबर 2019 को ही 35 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हुए साथ ही 2 मिलियन डॉलर की भी कमाई हुई, मोबाइल गेमिंग की दुनिया में यह एक शानदार गेम साबित हुआ है, दिसंबर 2019 को इसे एक गेम अवार्ड से भी नवाजा गया था.
Call Of Duty Mobile की कामयाबी
रिलीस के बाद Cod Mobile काफी तेजी से पॉपुलर होते जा रहा है, इसका अंदाज़ आप सिर्फ इस बात से लग सकते हैं कि इस गेम के पब्लिश होने के एक महीने में ही 148 मिलीयन से भी ज्याद लोगों ने डानलोड किया और कंपनी को 54 मिलियन USD यानि लगभग 3,92,82,57,000 रुपये का मुनाफा हुआ था. आज Play Store मे Cod Mobile के 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं.
Cod Mobile के 500 मिलियन डाउनलोड्स पूरे हुए
4 May को COD MOBILE के सभी सोशल मिडिया पेज पर पोस्ट कर बताया कि cod mobile के ग्लोबली 500+ मिलियन डाउनलोड्स हो चुकें है. इस ख़ुशी में सभी Cod मोबाइल प्लेयर्स को free इन गेम मेल बॉक्स में Redio Current Crates मिले थे. Activision के प्रेसिडेंट ने ये भी बताया कि गेम के पब्लिश होने से अब तक 1 बिलियन का रिवेन्यु जनरेट हुआ है.
Cod Mobile के अवार्ड्स
Cod Mobile को कई सारे अवार्ड्स से भी नवाजा जा चूका है
Call Of Duty Mobile kitne MB ka hai 2021 ( Cod Mobile Size )
क्या आपको Cod Mobile खेलना चाहिए
Call Of Duty Mobile कैसे डाउनलोड करें
Call Of Duty Mobile में अकाउंट बनाना ( how to create call of duty account )
इस गेम में आप फेसबुक अकाउंट, Call Of Duty Account या गूगल अकाउंट से Sinup कर सकते हैं या फिर एक गेस्ट अकाउंट बनाकर भी गेम खेल सकते हैं और बाद में उसे Cod अकाउंट या फेसबुक से कनेक्ट कर सकते हैं.
फेसबुक में अकाउंट बनाने के लिए फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालकर Sinup सकते हैं. Call Of Duty अकाउंट बनाने के लिए Mail id की जरूरत पड़ेगी.
Also Read –
गेम में किस्से अकाउंट बनाए – Fb, Cod Account या Google Account
Cod Account कैसे बनाए, Video देखें – Video.
how to play cod mobile, cod mobile कैसे खेले
इस गेम में दो मोड है तो
अब तक cod में 8 अलग-अलग तरह के मिशन है जिसमें ये सभी शामिल हैं:-
(a:- Front line :- इस मिशन में enemy टीम के player को kill करना होता है, इस मिशन में 50 kill का टारगेट होता है, जो टीम इस टारगेट को पहले कंप्लीट करती है वह जीत जाती है, हमारी death होने के बाद दोबारा spwan होने 5 सेकंड तक कोई डैमेज नहीं होता है यानी हमें कोई नहीं मार सकता.
(b:- Team death match :- इस मिशन में 40 kill का टारगेट होता है जिसे अपनी टीम के साथ मिलकर पूरा करना होता है जो टीम पहले इस टारगेट को कंप्लीट करती है वह जीत जाती है.
(f:- Hard point :– इस मिशन में किसी कमरे या रास्ते को कैप्चर करके कुछ समय के लिए होल्ड करना पड़ता है, साथ ही enemy टीम के प्लेयर्स को उस point में आने से रोकना होता है.
hard point को कैप्चर करेने के 100 पॉइंट्स मिलते हैं, hard point 1 minute में chang होकर दूसरी जगह चला जाता है. इस मिशन में kill target 150 kill का होता है.
(g:- Gun fight :-
इस मिशन में 6 round होते हैं जिसमें 2-2 सोल्जर्स की 2 टीम होती है, दोनों टीमों के पास एक तरह की guns होती है जिससे एक दूसरे को kill करके round को खत्म करना होता है.
जो team round को जीत भी है उसे अलग अलग guns सिलेक्ट करने का मौका मिलता है, हारी हुई team को पुरानी guns से ही खेलना होता है और ये बात इस mission को खास बनाती है, जो भी team पहले 6 round कंप्लीट करता है वो मिशन जीत जाती है, ये मिशन बहुत छोटे मैप पर होता है.
(i:- Free for all :- इस मिशन में कोई भी अपना team mate नहीं होता है, ये मिशन solo होता है, हम किसी को भी kill कर सकते हैं, जिसके भी सबसे पहले 20 kill होते हैं वो जीत जाता है, normal kill के 100 point मिलते हैं जिससे SCOR STRIK (स्कोर स्ट्राइक मिलती) है.
ये गेम खास अपने first person मोड के लिए मशहूर है. लेकिन कई लोगों को इसका Battel Royel मोड भी पसंद आया है.

2 :- Battel Royel :– इस mode में एक खास तरह की class को select करना होता है, जिसका use हम अपने enemy को kill करने या खुद को protect करने के लिए करते हैं. इस class में
Medic – हील करने के लिए है.
Scout – दीवारों के पार enemy की position देखने के लिए है.
Clown – एक तरह का बम जो Zombies को बुलाकर enemy पर अटैक करता है.
Ninja – इससे हम किसी बिल्डिंग पर चढ सकते हैं.
Defender – एक तरह की शील्ड जो गोलियों से बचाती है.
Mecnic – एक तरह का ड्रोन जो enemy के ऊपर जाकर position बताता है और उसे blind कर देता है.
वैसे आप सभी जानतें हैं, फिर भी जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दू कि इस मोड में 100 सोल्जर से एक बड़े आईलैंड में से उतरते हैं, जहां उन्हें राइफल, ग्रेनेड, वेस्ट, war की सभी चीजें मिलती हैं.
आइलैंड में zone होता है जिसके बाहर रहने में death हों जाती है, ये धीरे धीरे कम होता रहता है और सोल्जर करीब आते जाते हैं, last बचे प्लेयर की जीत होती है.
FREQUENTLY ASKED QUESTION
Call Of Duty Mobile किसे खेलना चाहिए
अगर आपको शूटिंग, सनाइपिंग गेम और खासकर मल्टीप्लेयर मोड खेलना पसंद है तो आपको Codm जरुर खेलना चाहिए.
call of duty game bachchon ke liye kitna accha hai, Kya bacche Cod Mobile khel skte hain
16 साल की उम्र वालो के लिए Cod Mobile खेलना सही रहेगा.
kya call of duty mobile mai 3 person chalta hai
हाँ, Call Of Duty Mobile के बैटल रॉयल और ज़ोंबी मोड को 3rd person में खेल सकते हैं.
kya call of duty kalne se mobile hang hota ha
अगर आपके फ़ोन का प्रोसेसरअच्चा नहीं है तो Codm खेलने पर थोडा हैंग होगा.
agar hum call of duty game khel rhe hai to kitne log ek sath khel sakte hain
बैटल रॉयल में 100 लोग एक साथ और मल्टीप्लेयर मोड में 10 लोग.
Soldier आज का मिशन CALL OF DUTY MOBILE Full Information Hindi पूरा हुआ
call of duty mobile me kitne laval se rank match khel sakte hain
call of duty mobile लेवल 10 से रैंक मैच खेल सकतें हैं.