HomeSEASON UPDATESCall Of Duty Mobile Season 8 Leaks In Hindi | CODm Season...

Call Of Duty Mobile Season 8 Leaks In Hindi | CODm Season 8 Release Date In India

हैलो सोल्जर्स, जैसा की आप जानते हैं season 7 के खत्म होने में सिर्फ 7 दिन रह गए हैं और आप लोगों को Call Of Duty Mobile Season 8 Leaks In Hindi का इंतजार होगा।

सितम्बर के बैटल पास को देखकर CODm प्लेयर्स ज्यादा खुश नजर आते नहीं दिखे इसलिए अब उन्हें सीजन 8 का बेसबरी से इंतजार होगा क्योंकि अगले महीने CODm की 2nd anniversary है और डेवलपर्स CODm प्लेयर्स को निराश नहीं करने वाले है।

CODm का Season 8 आपके लिए बैटल पास Battle Pass से लेकर लाइटनिंग स्ट्राइक (Lightning strike), स्कोरस्ट्रीक (Scorestreak), मैप्स (Maps), पर्क्स (Perks) और कुछ नयी गंस (New Guns) लेकर आ रहा है।

सोल्जर्स, इस आर्टिकल में आप जानेंगे Call Of Duty Mobile के Season 8 की रिलीज़ डेट और CODm Season 8 की Leaks.

Call Of Duty Mobile Season 8 Leaks In Hindi | CODm Season 8 Release Date In India

बैटल पास के खत्म होने में सिर्फ एक हफ्ता रह गया हैं यानी कि यह 24 सितम्बर को खत्म हो जाएगा और नया बैटल पास 25 सितम्बर को आ जायेगा जिसमें बहुत सी नई चीजे आने वाली हैं जो नीचे आर्टिकल में दी गई हैं।

Call Of Duty Mobile Season 8 Release Date In India, CODm का सीजन 8 कब आएगा ?

इंडिया में Call Of Duty Mobile का सीजन 8, 23 सितम्बर 5:30 AM IST तक देखने को मिल सकता है।

Call Of Duty Mobile Season 8 Leaks In Hindi

CODm प्लेयर्स को हर सीजन में मैप्स, गंस, नए मोड्स देखने को मिलते थे, लेकिन इस बार के सीजन में आप सभी को कुछ खास छीजे देखने को मिलने वाली है जिन्हें आप नीचे देख सकतें हैं.

कॉल ऑफ ड्यूटी सीजन 8 में नए हथियार | New weapons in COD Mobile Season 8

हर बार की तरह इस बार भी Call Of Duty Mobile के Season 8 में दो गंस को रिलीज़ होने वाली हैं जिसमें से एक तो Assault Rifle है और दूसरी Shotgun होने वाली है।

COD Mobile New AR GUN : M13

COD Mobile New AR GUN : M13

M13 Assault Rifle को हाई रेट ऑफ फायर और डैमेज के साथ CODm के सीजन 8 में रिलीज़ किया जा रहा है।

  • Damage – 28
  • Fire Rate – 71
  • Accuracy – 50
  • Mobility – 76
  • Range – 51
  • Control – 51

COD Mobile New SHOTGUN: R90

COD Mobile New SHOTGUN: R90, New weapons in COD Mobile Season 8

CODm के सीजन 8 में प्लेयर्स अपने लोडआउट(Loadout) में इस शॉटगन को जरूर शामिल करने वाले हैं क्योंकि इस सीजन की ये बेस्ट शॉटगन होने वाली है।

  • Damage – 21×7
  • Fire Rate – 35
  • Accuracy – 49
  • Mobility – 82
  • Range – 36
  • Control – 42

कॉल ऑफ ड्यूटी सीजन 8 में नये मैप | New maps in Cod Mobile Season 8

CODm के सभी प्लेयर्स को लंबे समय से मैप (Map) का इंतजार था जो कि इस बार सीजन 8 में खत्म होने वाला है क्योंकि Call Of Duty Mobile के Season 8 में नए मैप रिलीज होने वाले हैं।

  • Hovec sawmill

Hovec Sawmill, New maps in Cod Mobile Season 8

Hovec sawmill एक मीडियम साइज और three lane मैप है जो आंतरिक(interior) और बाहरी(exterior) फाईट को ध्यान में रखकर इस मैप को बनाया गया है जो की 6v6 मैच के लिए भी पर्याप्त होने वाला है।

  • Revamped Crash

Revamped Crash, New maps in Cod Mobile Season 8

Crash मैप को सीजन 8 में रिमास्टर्ड किया जा रहा है जिसमें कुछ घरों, रास्तों और कुछ सामानों को जोड़ा गया है कुछ को हटाया गया है, जिसके कारण crash मैप पहले से ज्यादा बेहतर होने वाला है।

 

कॉल ऑफ ड्यूटी सीजन 8 में नई स्कोरस्ट्रीक, पर्क्स और स्किल | New Scorestreak, perks and Skills in Cod Mobile Season 8

स्कोरस्ट्रीक(Scorestreak) : लाइटनिंग स्ट्राइक (Lightning Strike)

सबसे पहले बात करते हैं स्कोरस्ट्रीक की जिसका नाम है लाइटनिंग स्ट्राइक, यह सीजन 8 की सबसे बेहतर स्कोरस्ट्रीक होगी और सभी प्लेयर्स इसे अपने लोडआउट में शामिल करना चाहेंगे।

यह लाइटनिंग स्ट्राइक (Lightning Strike) एक समय में मैप की 3 जगहों पर हमला करती है जो की प्वाइंट्स बढ़ान और मैच जीतने के लिए बहुत काम में आने वाली है।

इस स्कोरस्ट्रीक को एक्टिवेट करने के लिए 1050 प्वाइंट्स जमा करने होंगे वो भी बिना मरे।

पर्क (Perk) : आयरन लंग्स (Iron Lungs)

Iron Lungs New Scorestreak, perks and Skills in Cod Mobile Season 8

Season 8 में नई पर्क आने वाली जिसका नाम आयरन लंग्स (Iron Lungs) है, यह पर्क खास स्नाइपर प्लेयर्स के लिए बनाई गई है।

Call Of Duty Mobile: Iron Lungs Perk Use 

Iron lungs perk का यूज स्निपिंग में किया जाता है, ये पर्क Breath Hold Time को बढाता है, यानि ऑपरेटर की साँस को लम्बे समय तक रोके रखता है.

आमतौर पर, जब भी कोई ऑपरेटर स्नाइपर रायफल को ADS ( स्कोप इन ) करके साँस लेता है तो स्नाइपर का स्कोप हिलने लगता है.

लेकिन Iron lungs पर्क को एक्यूप करने से ऑपरेटर ज्यादा देर तक साँस को होल्ड कर पाएगा जिससे उसकी स्नाइपर का स्कोप कुछ सेकंड ( लगभग 3.5 सेकंड ) तक निशाने पर ही रहेगा.

ऑपरेटर स्किल(Operetor Skill): Tak-5

Tak-5, ऑपरेटर स्किल है जो हमे Call Of Duty Mobile के सीजन 8 में देखने को मिलनी वाली है.

Call Of Duty Mobile: Tak-5 New OpretorSkill Use

ये स्कोर स्ट्रीक हमे और हमारे टीम मेट्स को 50 HP देगी और एक्टिव होने पर ये हमारी और टीम मेट्स की HP को बढायेगी.

एक्टिव होने अगले 15 सेकंड तक कोई डैमेज नहीं होगा. Tak-5 थर्माइट और मौली के जलने से भी बचाएग.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

RECENT