HomeSEASON UPDATESCall Of Duty Mobile Zombies Mode Update | जल्द ही होगी cod...

Call Of Duty Mobile Zombies Mode Update | जल्द ही होगी cod mobile में zombies mode की वापसी

Welcome Call Of Duty Soldier, इस सर्च ऑपरेशन में आप Call Of Duty Mobile में Zombies Mode की वापसी के बारे में जानने वालें हैं. 

Soldier, Cod Mobile में Zombie मोड को 25 मार्च 2020 को हटा दिया गया था, तब से सभी फैंस Cod Mobile में Zombies मोड का बेसब्री से इंतेजार कर रहें हैं और Activision से गेम में Zombie मोड को वापस लाने की मांग कर रहें हैं.

Call Of Duty Mobile Zombies Mode Update | जल्द ही होगी cod mobile में zombies mode की वापसी 

Soldier, 31 मार्च को Reddit में Cod कम्यूनिटी ने wepon balance को लेकर अपडेट किया है. इस अपडेट में सबसे बड़ी बात cod mobile में zombies mode की वापसी है.

new lobby

Soldier, Codm के चाइनिस version ( beta ) में Zombies मोड से जुड़ी कुछ झलक देखने को मिली है, इस लॉबी का बैक ग्राउंड SHI NO NUMA मैप का है जो एक Zombies मोड का मैप है, Soldier, 4 अप्रैल से Zombies मोड चाइनिस version में देखने को मिलेगा.

 

call of duty mobile community update

कम्यूनिटी अपडेट में बताया गया है कि Zombies मोड का पॉपुलर मैप SHI NO NUMA जल्द ही Codm के चाइनिस version में दे दिया जाएगा.

Also Read – Season 3 Leaks Hindi, Cod Mobile में नई SMG – BIZONE

 

साथ ही Zombies मोड में कुछ नए मैप भी आएंगे जो ग्लोबल version में भी देखने को मिलने वालें हैं.

कब होगी ग्लोबल Version में Zombies मोड की वापसी 

Codm के चाइनिस version में Zombies मोड आ चूका है लेकिन ग्लोबल version को खेलने वाले प्लेयर्स को अभी थोड़ा और इंतेजार करना होगा, कम्यूनिटी अपडेट में ग्लोबल version को खेलने वाले प्लेयर्स के लिए बताया गया है कि ” हम आपके बारे में भूले नहीं हैं, call of duty mobile players, थोड़ा सब्र करें, हम इस साल नया Zombies मोड जारी करने वालें हैं. “

Soldier, Codm के बड़े साइज के अपडेट प्ले स्टोर पर आतें हैं, इन सीजन में बहुत सी नई चीजे होती हैं, सीजन 4 और सीजन 6 में का अपडेट प्ले स्टोर पर आएगा, Soldier, सीजन 4 या सीजन 6 में हमे Zombies मोड देखने को मिल सकता है.

Also Read – iFerg से ज्यादा सब्सक्राइबर हो सकतें हैं इन तीन के 

How to change Cod Account email id

कैसा होगा नया Zombies मोड

एक बात का दावा जरुर किया जा सकता है कि एक साल में डेवलपर्स ने Zombies मोड को काफी ज्यादा ऑप्टमाइज़ और कस्टमाईज किया होगा साथ ही काफी सारे नए फीचर, नए wepone, नए तरह के Zombies, नए और पॉवरफुल Zombie बॉस को ऐड किया होगा, तो इसलिए ग्लोबल version में Zombies मोड जब भी आएगा, वो रैंक और बैटल रॉयल मोड से काफी ज्यादा अच्छा होने वाला है, Soldier, Zombies को kill करने के लिए तैयार रहें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

RECENT