HomeSEASON UPDATESFree - Cod Mobile के सीजन 3 की characters skins और Free...

Free – Cod Mobile के सीजन 3 की characters skins और Free katana

Welcome Call Of Duty Soldier, Cod Mobile का सीजन 3 आ चूका है जिसका नाम Tokyo Escape ( टोक्यो स्केप ) है ये सीजन जपैनिज़ थीम में बेस है.
 
सीजन 3 के वैपंस और करेक्टर्स की स्किन सभी जपैनिस थीम बेस पर हैं, Soldier, इस मिशन में आप Cod Mobile के सीजन 3 की characters skins और Free katana को लेने की प्रोससे जानने वालें हैं.
 

Free – Cod Mobile के सीजन 3 की characters skins और Free katana 

Carver Butcher – Shredded

 

Call Of Duty में Carver Butcher ब्रिटिश स्पेशल फ़ोर्स का एक ऑफिसर है, Cod mobile में इस स्किन को क्लेम करने के लिए आपको Daily Mission पूरा करना होगा, मिशन को पूरा करने पर आपको Frontline Crate मिलेगा.

इस क्रेट को ओपन करने पर आपको Carver Butcher की स्किन मिल जाएगी, हालाँकि क्रेट में इस स्किन के मिलने के 2% चांस हैं.

Special Ops 5 – Liquid Mercury

 

Cod Mobile में स्पेशल ऑप्स 5 की लिक्विड मरक्युरी स्किन पाने के लिए आपको अपने 6 हजार क्रेडिट ( C ) का खर्च करने पड़ेंगे, इस स्किन को आप क्रेडिट स्टोर से खरीद सकतें है, स्पेशल ऑप्स में ये स्किन काफी अच्छी साबित हुई है. 

Captian – BDU

स्पेशल ऑप्स 5 की तरह ही Captian – BDU स्किन को आप क्रेडिट स्टोर से खरीद सकतें हैं, इस स्किन की प्राइस भी 6 हजार क्रेडिट है. ये स्किन दिखने में काफी एपिक लग रही है, आपको इसे जरुर लेना चाहिएं. 

Park – Spirit

Soldier, Park की स्किन सीजन 3 में free है जो आपको Monthly Login Calendar में मिल जाएगी, इस स्किन को क्लेम करने के लिए आपको लगातार 24 दिन तक गेम में लॉग इन करना है.

Cod mobile में कुछ ही फिमेल soldier स्किन अच्छी हैं जिनमे से पार्क एक है.

Free Katana ( Hachi )

 

Reddit पर Cod mobile कम्युनिटी ने codm प्लेयर का रिप्लाय कर बताया कि सीजन 3 में सभी Cod Mobile प्लेयर्स को फ्री में Katana ( Hachi ) मिलेगी.

 

बैटल पास से पता चलता है की Katana बैटल पास में नहीं है, इसका मतलब सीजन 3 में आने वाले Lucky Draw, Crate, Events या क्रेडिट स्टोर में Katana देखने को मिल सकती है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

RECENT