How To Recover Hacked Call Of Duty Mobile Account: Welcome Soldier, आपने Call Of Duty Mobile की प्रोग्रेस (Rank, CP, Level) को सेव करने के लिए गेम को Facebook या Call Of Duty Account से लिंक किया होगा.
अगर आपको लगता है कि आपका CoD Mobile से लिंक Facebook या Call Of Duty Account हैक हो गया है और आपके अकाउंट का यूज़ कोई और भी कर रहा है (गेम में लॉग इन करने के लिए) और गेम भी खेल रहा है, तो घबराए नहीं.
Soldier, इस मिशन में आप अपने Hacked Call Of Duty Account और Hacked CoDm Facebook Account को रिकवर करने वाले हैं.
How To Know Your Call Of Duty Mobile Account Got Hacked, कैसे पता करें कि आपका COD Account हैक हो गया है?
अगर आपका COD ACCOUNT हैक हो जाता है तो आपको आपके अकाउंट में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे, जो अपने नहीं किये होंगे-
- जब भी आपका Call Of Duty Account किसी दूसरी डिवाइस में लॉग इन होता है तो आपका HUD (फायर बटन, ऐम बटन, हिप फायर बटन, एनालॉग मूवमेंट बटन) पूरी तरह बदल जाता है.
- अगर आप गेम खेल रहें हो और उस वक्त आपका Call Of Duty Account हैक हो जाता है या कहें कि कोई और उसे अपनी डिवाइस में लॉगइन करता है तो आपका गेम बैक हो जाएगा और आप लॉगआउट हो जाएँगे.
कैसे हो सकता है आपका COD Account हैक
Soldier, यहाँ आपके अकाउंट के हैक होने कि दो कंडीशन है-
CONDITION 1: Hacker और आप दोनों ही गेम में लॉग इन कर सकते हैं
Soldier, ऐसा तब हो सकता है जब हैकर को आपके CoD account और FB account की लॉग इन डिटेल्स (ईमेल आईडी और पासवर्ड) पता हो और वह इन लॉग इन डीटेल्स का यूज करके गेम में लॉग इन कर रहा है.
इस कंडिशन में हैकर ने अब तक आपके COD account और FB की ईमेल आईडी और पासवर्ड को बदला नहीं है जिस वजह से हैकर और आप दोनों ही गेम में लॉगि इन कर पा रहे हैं.
हैकर के लॉग इन करते ही आप गेम से लॉग आउट हो रहें हैं जो आपको ऊपर Changes & Example 2 में बताया है.
Soldier, इस कंडीशन में दो केस हैं –
- CASE 1: Soldier, हो सकता है कि आपका Call Of Duty सेक्योर हो और हैकर आपके फेसबुक अकाउंट से लॉग इन कर गेम खेल रहा हो.
- CASE 2: हो सकता आपका फेसबुक अकाउंट सेक्योर हो और हैकर आपके Call Of Duty लॉग इन कर रहा हो.
अगर हैकर ने आपके CoD Account और CoDm से लिंक Facebook account की email id और Password को बदल दिया है, तो आपको CONDITION 2 के बारे में जानना चाहिए.
CONDITION 2: Hacker ने CoD Account और FB account की लॉग इन डिटेल्स चेंज कर दी
इस कंडिशन में हैकर ने आपके CoD Account की ईमेल और पासवर्ड, और फेसबुक अकाउंट की लॉग इन डिटेल्स को पूरी तरह बदल दिया है.
अब अगर आप आपने CoD Account का पासवर्ड को रीसेट करना चाहेंगे, तो पासवर्ड रीसेट का इमेल उस ईमेल आईडी पर जाएगा जिसे हैकर ने आपकी ईमेल आईडी की जगह बदल दिया है.
इस CONDITION में भी दो CASE हैं –
- CASE 1: CALL OF DUTY ACCOUNT की लॉग इन डिटेल्स को बदल दिया जा चुका है
इस Case मे हैकर ने आपके CoD Account की ईमेल या पासवर्ड या फिर इन दोनो को बदल दिया है, आपका Activision account पूरी तरह हैक हो गया है.
इस वजह से आप अपने COD ACCOUNT में कुछ बदलाव (ईमेल और पासवर्ड को बदलना) नहीं कर पा रहें हैं और गेम में लॉग इन नहीं कर पा रहें हैं.
- CASE 2: COD MOBILE से लिंक FACEBOOK ACCOUNT की लॉग इन डिटेल्स को बदल दीया जा चुका है
इस Case में हैकर ने आपके CoDm से जुड़े फेसबुक अकाउंट की ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड को बदल दिया है जिस वजह से आप अपने फेसबुक अकाउंट से गेम में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं.
तो ऐसे में आप अपने हैक हो चुके Call Of Duty Account या फेसबुक अकाउंट को इस तरह रिकवर करे सकते हैं.
RECOVERY PROCESS, RECOVER HACKED CODM FACEBOOK ACCOUNT, How To Recover Hacked Call Of Duty Mobile Account
Soldier, नीचे दोनो CONDITION और चारों CASES की अकाउंट रिकॉवरी प्रोसेस बताई गई है.
CONDITION 1 रिकवरी: Hacker और आप दोनों ही गेम में लॉग इन कर सकते हैं
Condition 1 में Case 1 की अकाउंट रिकवर प्रोसेस जानने से पहले Case 2 की रिकवरी जाने
CASE 2 RECOVERY: हैकर आपके फेसबुक अकाउंट से लॉग इन कर गेम खेल रहा है
अगर हैकर आपके Facebook account की लॉग इन डिटेल्स जनता है और इनका इस्तेमाल कर गेम में लॉग इन कर रह है, आपके FB account की पर्सनल इनफॉर्मेशन का यूज कर रहा है तो अपने FB account को रिकवर करने के लिए नीचे बटन में क्लिक करे.
Recover COD Mobile Facebook Account
CASE 1 RECOVER: हैकर आपके COD ACCOUNT से लॉग इन कर गेम खेल रहा है
अगर आपके COD Account की ईमेल आईडी और पासवर्ड किसी के पास है जिससे वो आपके अकाउंट में बार-बार लॉग इन कर रहा है तो ऐसे में आपको अपने COD Account का पासवर्ड को चेंज कर देना है जिससे हैकर के पास आपके अकाउंट की एक्सेस न रहे. साथ ही अपने COD Account अकाउंट की ईमेल आईडी भी चेंज करें.
COD Account का पासवर्ड चेंज करें
COD Account की ईमेल आईडी चेंज कारें
CONDITION 2 RECOVERY: Hacker ने CoD Account और FB account की लॉग इन डिटेल्स चेंज कर दी
CASE 2 RECOVERY: COD MOBILE से लिंक FACEBOOK ACCOUNT की लॉग इन डिटेल्स को बदल दीया जा चुका है
Soldier, इसके लिए आपको ऊपर CONDITION 1 के CASE 1 के नीचे दिए बटन को क्लीक करे और CODm FB account recovery process जाने
CASE 1 RECOVERY: CALL OF DUTY ACCOUNT की लॉग इन डिटेल्स को बदल दिया जा चुका है
अगर हैकर ने आपके COD Account की ईमेल आईडी और पासवर्ड दोनो को बदल दिया है तो आपका CoD Account पूरी तरह हैक हो गया है, भले ही आप FB अकाउंट से लॉग इन कर पा रहें हो.
Soldier, इस CASE में अपने अकाउंट को रिकवर करने के लिए कुछ METHODS नीचे बताई गई हैं.
1 ACCOUNT RECOVERY FORM: इसके लिए आपको Activision Account Recovery का फॉर्म भरना होगा. इसके लिए नीचे लिंक में क्लिक करें और Activision Support की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपने अकाउंट को रिकवर करे.
Click Here: Activision account recovery form
2 IN GAME CHAT SUPPORT: आप इन-गेम Chat Support की मदद भी ले सकते हैं.
3 Activision Twitter Handle: में Activision Support को DM कर अपनी परेशानी बताए और मदद ले.
Also ReadActivision Support से मदद कैसे ले (Not Available)
Soldier, यह कुछ तरीके थे जिनसे आप अपने Hacked Call Of Duty अकाउंट को रिकवर कर सकते थे अगर अभी आपको Cod Account Recovery से जुड़ी कोई प्रॉब्लम है तो ACCOUNT RECOVERY की केटेगरी देखें . Soldier, आज का मिशन How To Recover Hacked Call Of Duty Mobile Account पूरा हुआ.