How To Unlock Thumper In Cod Mobile: Welcome Soldier, इस मिशन में आप COD Mobile के New Secondary Weapon Thumper को अनलॉक करेंगे.
Activision ने CODm के हर सीजन की तरह ही इस सीजन में दो नए वेपंस को रिलीज़ किया है जिनमे से एक AR “Swordfish” और दूसरा सेकेंड्री वेपन Thumper है.
COD Mobile में Thumper क्या है?
Soldier, Thumper एक Single-Shot Grenade Launcher है जो Low Ammunition (सिर्फ दो ग्रेनेड) और Mediun Damage के साथ आता है. ये एक बार में एक ग्रेनेड फायर कर सकता है.
How To Unlock Thumper In Cod Mobile, Complete Outta the Way! Seasonal Event In Cod Mobile
Thumper, CODm में सीजन 9 के एक सीजनल इवेंट “Outta the Way!” में रिलीज़ किया गया है जिसे अनलॉक करने के लिए कुछ टाक्सकों को कम्पलीट करना होगा, जिन्हें नीचे अच्छे से बताया गया है.
- Play 5 MP Matches
Soldier, इस पहले टास्क को पूरा करने ले लिए आपको Multi Player Mode के कोई भी 5 मैच खेलने हैं. (Tip- टास्क जल्दी करने के लिए Shipment Map पर TDM खेलें और MX 9 यूज़ करें)
Also Read: Mx 9 Best Loadout
- Kill 5 enemies with any Lethal equipment, How To Unlock Thumper In Cod Mobile
दुसरे टास्क को पूरा करने के लिए आपको Lethal Equipment यानि Thermite, Trip Mine, Frag Grenade का यूज़ कर 5 एनिमी को किल करना है. इसे पूरा करने पर आपको J358-Shocking और 1000 Battle Pass XP मिलेगी. (Tip- Shipment Map पर Domination खेलें और Molotov, Thermite का यूज़ करें)
- Kill 10 Enemies with any pistol, How To Unlock Thumper In Cod Mobile
इस तीसरे टास्क को पूरा करने के लिए आपको किसी भी पिस्तोल (अटैचमेंट्स के साथ या बिना अटैचमेंट) से 10 एनिमी को किल करना है. इसे पूरा करने पर आपको Urban Undead spray और 2000 Battle Pass XP मिलेगी. (Tip- Shipment Map पर Dominationया TDM खेलें और MAX/ज्यादा यूज़ की गई और पिस्तोल का यूज़ करें)
- Earn the Bloodthirsty Medal 5 times in MP Matches
Soldier, ये चौथा टास्क है, इसे कम्पलीट करने के लिए आपको 5 बार Bloodthirsty Medal लेना है यानि किसी भी Mode (Dom,Tdm, Hp) में बिना मरे लगातार 5 एनेमी को किल करना है, ये आप एक मैच में भी कर सकते हैं. (Tip- Shipment Map पर Dominationखेलें और Fast Recover,Quick Fix पर्क और AS Val यूज़ करें)
Also Read: AS Val Best Attachment
- Kill 30 Enemies with the Martyrdom Perk equipped, How To Unlock Thumper In Cod Mobile
CODm में Martyrdom Perk क्या है- आपके किल होते ही उस लोकेशन पर एक एक्टिव/लाइव ग्रेनेड गिर जाता है, अगर उस लोकेशन पर एनिमी हो तो ग्रेनेड के ब्लास्ट होते ही एमेनी किल हो जाता है जिसके आपको पॉइंट मिलते हैं.
ये पांचवा टास्क थोडा मुश्किल है, इसमें आपको Martyrdom पर्क एक्यूप कर 30 एनिमी को किल करना है, ये परक क्रेडिट स्टोर में है जिसे आप 2000 Credit खर्च कर पर्चेस कर सकते हैं.
(Tip- Shipment Map पर Domination खेलें. Aऔर C Object के मुकाबले सभी प्लेयर्स B कैप्चर करते है. आप बार-बार Bपर खड़े हो जाए, आपके किल होते ही B पर लाइव ग्रेनेड गिर जाएगा)
Also Read: Swordfish Best Loadout
- Win 3 Matches with any Shotgun equipped with 5 attachments, How To Unlock Thumper In Cod Mobile
इस टास्क को पूरा करने के लिए आपको किसी भी Mode के 3 मैच जितने है इसके लिए आपको कोई भी Shoutgun को यूज़ करना है जिसमे 5 अटैचमेंट्स लगे हो.
- Kill 30 Enemies with the Amped Perk equipped, How To Unlock Thumper In Cod Mobile
CODm में Amped Perk क्या है- इस पर्क को यूज़ कर आप तेजी से सेकेंड्री वेपन पर स्विच कर सकते है(पिस्तोल और mele वेपन को छोड़) , ग्रेनेड जल्दी फेक सकते है, लांचर जल्दी रीलोड कर सकते हैं. ये परक क्रेडिट स्टोर में है जिसे आप 2000 Credit खर्च कर पर्चेस कर सकते हैं.
Soldier, ये लास्ट टास्क है, इसे पूरा करने के लिए आपको किसी भी Mode, Gun से 30 एनेमी को किल करना है. (Tip- Shipment जैसे छोटे Map पर Domination खेलें और किल करने की कोशिश करें, इससे ये टास्क जल्दी पूरा हो जाएगा)
How To Equip Thumper in COD Mobile
इन सभी टास्कों को पूरा करते ही Thumer अनलॉक हो जाएगा जिसे आप Loadout में जाकर एक्यूप कर सकते है.
Soldier, आज का मिशन How To Unlock Thumper In Cod Mobile पूरा हुआ.