HomeCODM FACTFerg Real Name, Monthly Income, Age, Family, Girlfriend, Net Worth

Ferg Real Name, Monthly Income, Age, Family, Girlfriend, Net Worth

iFerg दुनियां में Call of duty Mobile के best प्लेयर्स में से एक हैं, iFerg का real नाम Luke Fargi ( ल्यूक फर्गी ) है लेकिन ज्यादातर फैंस उन्हें iFerg के नाम से जानतें हैं.

Soldier, इस मिशन में आप IFerg की Biography, Ferg Real Name, Monthly Income, Age, Family, Girlfriend, Net Worth और Ferg से जुड़े रोचक तथ्य जानने वालें हैं, Ready For The Mission.

IFerg Biography In Hindi, Ferg Real Name, Monthly Income, Age, Family, Girlfriend, Net Worth

Ferg एक बहुत अच्छे esport प्लेयर हैं, उन्हें बचपन से ही गेमिंग का शौक रहा है, फर्ग ने 11 साल की उम्र से पहले ही गेमस खेलने शुरू कर दिया था, फर्ग Frotnite Mobile, Rules Of Survival, Cyber Hunte और भी बहुत से गेम खेलें चुकें  हैं.

IFerg Biography In Hindi, Ferg Real Name, Monthly Income, Age, Family, Girlfriend, Net Worth

iFerg DOB, Birth Place, Age 

iFerg date of birth, iferg Birth Place, iferg Age, iferg birth day images

iFerg Date Of Birth

iFerg का जन्म 7 September 1999 को Ireland ( आयरलैंड ) में हुआ था

iFerg Age 2021

अभी 2021 में Iferg की उम्र 21 साल है.

iFerg Next Birth Date

iFerg का अगला जन्म दिन 3 महीने बाद Tuesday को होने वाला है.

iFerg Country

Ferg अपने बर्थ प्लेस Northern Ireland (नॉर्दन आयरलैंड) में रहतें हैं.

Also Read – Season 1 Best Guns and Loadout

iFerg Family –

Iferg के माता पिता के तीन बच्चें हैं, जिनमे से एक लड़का ( फर्ग ) और दो लड़कियां है.
 
iferg family, iferg sisters, iferg mother, iferg father, iferg family photo
Iferg Family
 
 
ये फोटो फर्ग के बचपन की है जिसमे वो अपनी मम्मी के साथ खडें हैं, वो इस तस्वीर में काफी मासूम लग रहें हैं.
 
Iferg-with-her-mother, iferg mother, Iferg childhood photo, Iferg chilhood images
 
Luke Fargi की दो बहने हैं, ये फोटो क्रिसमस की है, फर्ग ने इस फोटो को अपने इन्स्टाग्राम में शेयर किया था.
 
Ifreg-with-his-sisters, Iferg sisters

 

I Ferg Relationship, Ferg Girlfriend – 

Iferg girlfriend caoimhemccaff, Cod Mobile palyer Ferg girlfriend, codm Ferg gf
Iferg की Girlfriend का नाम CAOIMHE है. Ferg की Girlfriend Caoimhe पहली बार एक विडियो में दिखी जिसमे फ़र्ग Caoimhe को Call Of Duty Mobile खेलना सिखा रहे थे.
 
CAOIMHE एक जिमनास्ट (Gymnast) है जो Canada में रहती हैं. इनकी हाइट 5.7 Inch है. CAOIMHE का इंस्टाग्राम (CAOIMHEMCCAFF) पर अकाउंट है जिसपर 7.5K+ फ़ॉलोवर हैं. 
 
स्कुल के दिनों से ही Ferg की दिल्चस्बी गेमिंग में रही है, फर्ग ने स्कुल के बाद ज्यादातर टाइम सिर्फ यूट्यूब को दिया है.
 
फर्ग ने एक विडियो में कहा है कि “मै अपना ज्यादातर टाइम यूट्यूब के लिए देता हूँ, बचे हुए टाइम में अपने करियर और फ्यूचर की प्लानिग करता हूँ, अपने गोल्स को अचीव करने के बारे में सोचता हूँ, मेरे पास गर्लफ्रेंड के लिए टाइम नहीं है
 
 
Ferg की ड्रीम गर्ल कौन हैं ( Not Avalable )
 

IFerg Eduction

IFerg-Eductio-iferg-biography-min, Iferg school photo, Iferg Photo

 

Ferg ने अपनी प्राइमेरी एज्यूकेशन अमेरिका में elementary school में ली थी, इसके बाद साल 2017 में उन्होंने हाई स्कुल जॉइन किया था.
 
एज्यूकेशन के बाद Ferg ने अपना समय यूट्यूब को दिया और गेमिंग में अपना करियर बनाया.
 

Youtube Career

Iferg-all-Youtube-ifergyoutube-Career, iferg with silver button

 

Ferg ने यूट्यूब 2012 में जॉइन किया था लेकिन उनकी यूट्यूब जर्नी 2017 से शुरू हुई थी, शुरुआत में ferg अपने चैनल में Frotnite Mobile, Rules Of Survival, Battelgrounds, Pubg Mobile और Cyber Hunter से जुड़ी विडियो अपलोड करें थे.
 

Present Time में यूट्यूब कॉन्टेंट

अभी फ़र्ग के चार यूट्यूब चैनल हैं – iFergiFerg – liveiFerg – playsiFerg – clips, सभी चैनलों का मेन कॉन्टेंट Call Of Duty Mobile से ररिलेटेड होता है.

Main Channel – iFerg 

Iferg-Main-Youtube-Channel-iFerg, iferg main youtube channel banner
 

फर्ग ने अपने में चैनल की शुरुआत 3 November 2012 में की, फर्ग ने अपने मेन चैनल में अपनी पहली विडियो 6 जून 2017 को उपलोड की थी, जो Clash Royale ( क्लैश रॉयल ) गेम की थी, फर्ग की फर्स्ट विडियो का टाइटल Hitting Championship League As A Level 12 With Mortar था.

Iferg First Call oF Duty Mobile Video  

Iferg ने Call Of Duty Mobile की पहली विडियो 18 May 2019 को उपलोड की थी जिसमे उन्होंने Crash मैप में TDM और Dominetion खेला है.

इस चैनल में 1.84M यानि 1 करोड़ 8 लाख 40 हजार Subscribers हैंं.

फर्ग अपने मेन चैनल में Call Of Duty Mobile के Season Update, अगले सीजन की लिक्स, Tips & Triks, गेम ब्रेअकिग़ glichs, सब्सक्राइबर चैलेंज, और Game Play Videos से रिलेटेड कॉन्टेंट अपलोड करतें हैं.

YouTubers battel – ferg vs bobby subscriber

Streaming Channel – iFerg Live

Iferg-Live-Stream-Youtube-Channel-banner

फर्ग ने इस चैनल की शुरुआत 10 अगस्त 2013 को की थी, इस चैनल में 4 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर हैं.

फर्ग इस चैनल में CODM की लाइव स्ट्रीम करतें हैं, फर्ग ज्यादातर स्ट्रीम में Solo खेलतें हैं लेकिन कभी कभी वो Bobby, Noah जैसे टॉप प्लेयर के साथ भी खेलतें हैं, फर्ग स्ट्रीम में अपने सब्सक्राइबर्स के साथ भी खेलतें हैं.

iFerg Plays 

Iferg-Youtube-Channel-iFerg-Plays-banner

फर्ग ने इस चैनल की शुरुआत 20 जनवरी 2014 में की थी, इस चैनल में 4 लाख 42 हजार सब्सक्राइबर हैं.

फर्ग इस चैनल में CODM में नई गन्स के गेम प्ले, वैपंस के बफ़ और नर्फ़, गेम में नयें करेक्टर स्किन की विडियो अपलोड करतें हैं.

iFerg Clips

Iferg-Youtube-Channel-iFerg-Clips

ferg ने इस चैनल की शुरुआत 26 अक्टूबर 2013 में की थी, इस चैनल में 1 लाख 47 हजार सब्सक्राइबर हैं.

 फर्ग इस चैनल में शार्ट विडिओ, गेम में गलतियाँ, स्ट्रीम के फनी मूमेंटस से जुड़ी विडियो अपलोड करतें हैं.

I Ferg Monthly Income, iFerg Net Worth 2022, iFerg income sours

iferg income 2021, Iferg youtube incone, Iferg Net Worth 2021, Iferg salry 2021

 

फर्ग एक ई स्पोर्ट्स प्लेयर हैं, उनके चार गेमिंग चैनल हैं, जिनसे काफी अच्छा एड रिवेन्यू जनरेट होता है.

  • फर्ग ने मार्च में अपने मेन चैनल से लगभग 16000 डॉलर अर्न किए हैं. iferg live चैनल से लगभग 2000 डॉलर की अर्निंग हुई है.
  • फर्ग ने मार्च में iFerg Plays चैनल से लगभग 3000 डॉलर अर्न किए हैं और चौथे चैनल ifer clip से लगभग 500 डॉलर की अर्निंग हुई है.
  • नेट वर्थ की बात की जाए तो iFerg की Net Worth लगभग 700,000 डॉलर है जो इंडियन करंसी में 51,310,000 रुपयें हैं.

Soldier, सिर्फ यूट्यूब ही नहीं, फर्ग यूट्यूब के अलावा भी अगल अलग सोर्स से कमातें हैं

Sponser Ship ( स्पोंसरशिप )

फर्ग के पास काफी बड़ा ऑडियंस बेस है, जिससे फर्ग को ज्यादा स्पोंसरशिप मिलती है, आपको ये बात जान के हैरानी होगी कि फर्ग यूट्यूब रिवेन्यू से ज्यादा स्पोंसरशिप से कमातें हैं.

Tribe revenue

फर्ग की अर्निंग का कुछ हिस्सा जनि-मानी ई-स्पोर्ट ओर्गनाइजेशन ट्राइब गेमिंग (TRIBE GAMING) से भी आता है.

Others

  • फर्ग की अर्निंग का छोटा सा हिस्सा यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम के दौरान आने वाला Donation भी है.

Interesting Fact About Ferg | फर्ग से जुड़े रोचक बातें 

iferg intersting fact, iferg images, iferg wallpaper
  • फ़र्ग यूट्यूब वीडियो के कम्पैरीसीजन में लाइव स्ट्रीम से कम पैसे कमातें हैं.
  • 24 January 2022 को Activision ने Iferg के मेन अकाउंट को 10 साल के लिए बैन कर दिया था. हालाकिं ये बैन 24 घंटो से पहले ही हटा दिया गया. 
  • Ferg पहले एसे यूट्यूबर हैं जिनकी Operator Skin को 11 January 2022 को CoD Mobile में रिलीज़ किया है. 
  • फर्ग को गेमिग इतनी पसद थी की वो रात को सभी घर वालो के सो जाने पर यूट्यूब के लिए वीडियो रिकॉर्ड किया करते थे.
  • Most Popula Youtube Star में फर्ग की रैंकिंग #9625 है.

Frequently Asked Questions

iFerg Real Name

iFerg का असली नाम Luke Fargi ( ल्यूक फर्गी ) है

When did IFERG upload his first youtube video?

फर्ग ने अपनी पहली विडियो 6 जून 2017 को उपलोड की थी- Watch

Iferg net worth in rupees

iFerg की Net Worth लगभग 700,000 डॉलर है जो इंडियन करंसी में 51,310,000 रुपयें हैं

Ferg next birthday

2 महीने बाद 7 September Tuesday- Check

How old is iferg

 अभी 2021 में Iferg की उम्र 21 साल है.

ferg Cod mobile first video

Iferg ने Cod Mobile की पहली विडियो 18 May 2019 को उपलोड की थी.

Soldier, आज का मिशन IFerg Biography In Hindi, Ferg Real Name, Monthly Income, Age, Family, Girlfriend, Net Worth पूरा हो चूका है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

RECENT