Wellcome Call Of Duty Mobile Soldier, आपका आज का मिशन एक सर्च ओपरेशन है जिसमे आप ऐसे Youtubers को सर्च करेंगे जिनके 2021 में IFerg से ज्यादा सब्सक्राइबर हो सकतें हैं, Ready For The Mision.
Subscribers के मामले में IFerg हर Youtuber को पीछे छोड़ देतें हैं फ़िलहाल IFerg के Youtube Channel में 1.9M यानि 1 करोड़ 9 लाख 20 हजार Subscribers हैं, IFerg के 8 मार्च से 5 अप्रैल तक 74 हजार Subscriber बढ़ें हैं.
IFerg से ज्यादा Subscribers हो सकतें हैं, इन 4 Youtubers के
4- HawksNest
Soldier, Hawks एक अमेरिकन Call Of Duty Mobile प्लेयर हैं, साथ ही वो ट्राइब गेमिंग के भी मेंबर हैं, उनके चैनल में ज्यादातर विडियो Best Sensitivity, Gun Guides के उपर होती हैं जिनसे Codm प्लेयर्स की गेम स्किल्स और बेहतर होती हैं, Cod mobile में उनकी Mythbusters एक काफी पॉपुलर Series हैं.
![]() |
April- Iferg vs Hawks subscribers |
Soldier, फ़िलहाल उनके चैनेल में 5 लाख 18 हजार+ सब्सक्राइबर हैं, पिछले महीने उन्होंने 5 विडिओ उपलोड की हैं और 3,750 + सब्सक्राइबर बढ़ें हैं जबकि Ferg के 74,000 सब्सक्राइबर बढ़ें हैं.
Hawks कुछ समय से अपने चैनेल में Upcoming Season से जुड़ी विडियो अपलोड कर रहें है जिससे उनके व्यूज और सब्सक्राइबर भी बढ़ रहें हैं. HawksNest Website
Also Read – Cod Mobile में Zombie Mode आने वाला है
Also Read – Cod Mobile में नई SMG – BIZONE Loadout
3- BOBBY
Soldier, Bobby भी एक अमेरिकन Call Of Duty Mobile प्लेयर हैं, पिछले साल उनका गोल था की उनके 2020 में 1M सब्सक्राइबर्स हो जाएँ लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने इस बात को लेकर 31 अक्टूबर को ट्विट किया था-
Ok no more tweeting this year I’ll try again next year pic.twitter.com/dbvV1gpbxR
— Bobby (@RealBobbyPlays) December 30, 2020
कुछ दिन बाद Bobby के एक फैन ने ट्विट किया की वो Bobby Plays को तबतक Subscribe नहीं करेंगे जब तक उनके Channel के 1 मिलियन सब्सक्राइबर न हो जाएँ, Bobby ने उस ट्विट को अपने अकाउंट का बैनर बना दिया है.
साथ ही उन्होंने ट्विट किया कि वो इसे तब तक नहीं बदलेंगे जब तक उनके चैनेल में 1 मिलियन सब्सक्राइबर नहीं हो जाते हैं.
Not changing my banner til Louis subscribes
— Bobby (@RealBobbyPlays) October 19, 2020
Soldier, फ़िलहाल Bobby के चैनेल में 6 लाख 73 हजार Subscribers हैं, पिछले महीने उन्होंने 30 विडिओ उपलोड की हैं और 13,553 सब्सक्राइबर बढ़ें हैं.
2- ANONYMOUS YT
Anonymous Yt भी एक फेमस यूटूबर हैं, हर Codm प्लेयर अगले सीजन में आने वाली हर नई चीज को जानना चाहता है और Anonymous Yt उन Codm प्लेयरस की जरूरतों को पूरा करतें हैं, Anonymous Yt चैनल पर ज्यादातर Call Of Duty Mobile के अगले season में आने वाली लिक्स के बारे में विडियो होती हैं.
![]() |
April- Iferg vs Anonymous subscribers |
Soldier, फ़िलहाल Anonymous Yt चैनल में 7 लाख 86 हजार+ सब्सक्राइबर हैं, पिछले महीने उन्होंने 28 विडिओ उपलोड की हैं और 14,000 सब्सक्राइबर बढ़ें हैं.
जो भी Cod mobile प्लेयर पहली बार उनकी विडियो को देखता है, वो Anonymous Yt को जरुर सब्सक्राइब करता है, ताकि वो अगले season में आने वाली हर नई चीज को पहले से जान सके.
1- YANRIQUE
Yanrique जमैका (jamaica) के एक फेमस Youtuber हैं, वह ज्यादातर अपने चैनल में Call Of Duty Mobile के बैटल रॉयल मोड से रिलेटेड कंटेंट अपलोड करतें हैं.
![]() |
Yanrique |
Soldier, फ़िलहाल Yanrique के चैनल में 1.19M यानि 1 करोड़ 119,000 हजार सब्सक्राइबर हैं, पिछले महीने उन्होंने 29 विडिओ उपलोड की हैं और 25,028 सब्सक्राइबर बढ़ें हैं.
![]() |
April- Iferg vs Yanrique subscribers |