Type 25 Best loadout Cod Mobile Season 1 (2023): CoD Mobile में Type 25 एक हाई फायर रेट, मिडियम डैमेज और हाई मोबिलिटी वाली असॉल्ट राइफल (AR) है. इसके हाई फायर रेट होने के वजह से क्लोज रेंज गन-फाइट आसानी से जीती जा सकती है.
Soldier, पिछले मिशन में आपको M13 के Best Attachments के बारे में बताया था. इस मिशन में आपको Type 25 के Best Gunsmith Attachment के बारे मे बताया जाएगा, जिससे आप सीज़न 1 में आसनी से Rank Push कर पाएंगे, Ready For The Mission.
Table of Contents
Type 25 Best loadout Cod Mobile Season 1 (2023), CoD Mobile Type 25 Gunsmith
Type 25 Cod Mobile में फास्ट फायर रेट वाली एक असॉल्ट राइफल है जो क्लोज़ रेंज में बहुत अच्छा परफ़ॉर्मस देती है.
CoD Mobile: Type 25 BUFF In Season 1, Type 25 gunsmith season 1
Cod Mobile के Season 10 में Type 25 को Buff किया गया था जिसमे इसके-
- Recoil: Horizontal recoil को 30% और vertical recoil को 20% कम (घटाया) किया है.
- Damage: Type 25 का Damage 24 से 26 बड़ाया है.
- Fire Rate: Type 25 के फायर-रेट को 790 से 857 Rpm बड़ाया है.
Stopping Power Reload
इस सीजन में Type 25 के Ammunition अटैचमेंट को सबसे बड़ा BUFF मिला है जिसमे इसके-
- Damage: Type 25 के डैमेज को 25-23-20-19-16 से बड़ा कर 28-24-21-19-16 किया है.
CoDm के Season 1 में Type 25 का फायर-रेट और डैमेज दोनो ही बड़ गया है. ये AR गेम की बाकी सभी गन से अच्छा परफॉर्म कर रही है इसलिए Call of duty mobile Season 1 Meta gun Type 25 है.
Soldier, अब मिशन में आगे आपको Type 25 के Close range और Mid Range के Loadout दिया जाएगा.
Type 25 Close Range Loadout In Season 1 (2023), Type 25 Best Gunsmith Season 1
Type 25 के इस Loadout को लेकर आप एनिमी के Spawn में घुसकर Rush कर सकते हैं. Type 25 के इस Gunsmith Loadout में सभी Attachments, क्लोज़ रेंज कॉम्बैट के लिए हैं.
Type 25 best loadout in season 1:
[wptb id=4116]
CoD Mobile Kilo 141 Best Loadout
Soldier, जब आप Type 25 के इस लोडआउट से एनिमी को Spawn Trap करने की कोशिश करेंगे तो MONOLITHIC SUPPRESSOR एनिमी के Mini-Map में आपकी लोकेशन छुपाएगा.
Note: Type 25 की फाय-रेट काफी ज्यादा हाई है जिससे इसकी मैगजीन जल्दी खाली हो जाती है. आप आपने Role, Mode और Map को ध्यान में रखते हुए Granulated Grip Tape के जगह 42 Round Fast Reload Magzine यूज कर सकते हैं.
Also Read: CoD Account को हैक होने से बचाएं
Type 25 Mid Range Loadout 2022, Type 25 Best loadout Cod Mobile Season 1
Type 25 best gunsmith loadout in season 1:
[wptb id=4117]
Soldier, इस मिशन में आपको Cod Mobile के Season 1 की Meta Gun Type 25 के Best Gunsmith Loadout के बारे में बताया, इन लोडआउट्स को मैप और मोड के हिसाब से यूज करें इससे आप जल्दी ही Legendary Rank में पहुंच जाएंगे.
Also Read: Iferg real name, Income, family, girlfriend
Soldier, आज का मिशन Type 25 Best loadout Cod Mobile Season 1 पूरा हुआ. CoD Mobile में बाकि सभी GUNS के Best Loadout देखने के लिए नीचे बटन में क्लिक करें.
FAQ:
What is the best gun in cod mobile season 10?
The Type 25 AR is the best gun in codm season 10
What is the best type 25 loadout Cod mobile season 10?
Mip light barrel, Ykm light stock, OWC laser tactical, stoping power reload and the granulated grip tape is the best type 25 loadout.