HomeTIPS AND TRICKSWhat Is ADS in Call Of Duty Mobile | What is ADS...

What Is ADS in Call Of Duty Mobile | What is ADS Speed and ADS Movement Speed in Call Of Duty Mobile

हैलो सोल्जर्स, इस मिशन में आप जानेंगे What Is ADS in Call Of Duty Mobile, What is ADS Speed and ADS Movement Speed in Call Of Duty Mobile.

What Is ADS in Call Of Duty Mobile?, What is ADS Speed and ADS Movement Speed in Call Of Duty Mobile?

Call of Duty Mobile में ADS क्या होता है?, ADS speed क्या होती है? और ADS Movement speed क्या होती है? Soldier, इन सभी के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे.

What is ADS in Call of Duty Mobile?

What is ADS in CODm, ads speed example in codm

ADS : किसी गन में Zoom/Scope in करने या कहें निशाना लगाने की प्रक्रिया को Aim Down Sights (ADS) कहते हैं.

जब आप गेम में Gun से किसी लक्ष्य (Target) पर निशाना लगते हैं, तब जूम इन या स्कोप इन की हुई इस प्रक्रिया को ADS कहते हैं. ADS का फुल फॉर्म Aim Down Sights होता है.

Also Read: Best Guns In Call Of Duty Mobile Season 9

What is ADS Speed in Call of Duty Mobile?

What is ADS Speed in Call Of Duty Mobile, ads speed example in codm, ads speed image

ADS SPEED: किसी गन की नॉर्यामल पोजीशन से Zoom/Scope in करने की गति ADS Speed कहलाता है.

किसी भी Gun की नॉर्मल पोजिशन से Scope in या Zoom in तक की पोजिशन के बीच में लगे समय को ADS Time है.

इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब आप गेम में नॉर्मल खड़े होते हैं तब आपकी Gun नॉर्मल पोजिशन में होती है, और जैसे ही आप Scope in करते हैं या Target पर निशाना लगते हैं तब आपकी Gun Normal position से ADS position में आ जाती है, Normal position से ADS position में आने तक के समय को हम ADS Speed बोलते हैं.

  • Assualt Rifles के मुकाबले में SMG गन्स की ADS Speed काफी तेज होती है.

What is ADS Time in Call of Duty Mobile?

अगर आप ADS SPEED समझ गए हैं तो आपके लिए ADS Time को समझना आसन हो जाएगा.

ADS TIME: किसी गन से फायर या Aim करने के लिए Zoom/Scope in में लगा समय ADS Time कहलाता है.

किसी गन का ADS Time वह टाइम होता है जिसमे वह Scop in या ADS की पोजीशन में आ जाए और फायर कर सके.

किसी भी Gun की नॉर्मल पोजिशन से Scope in या Zoom in तक की पोजिशन के बीच में लगे समय को ADS Time है.

  • Assualt Rifles के मुकाबले में SMG गन्स का ADS Time काफी कम होता है जिससे क्लोज रेंज में फाइट करने के लिए Aim जल्दी होता है.

अब तक आप यह तो समझ ही चुके हैं कि ADS और ADS SPEED क्या है, तो अब आप जानेंगे की ADS Movement Speed क्या होती है.

What is ADS Movement Speed in Call Of Duty Mobile?

What is ADS Movement Speed in Call of Duty Mobile, codm ads speed example

ADS MOVEMENT SPEED : फायरिंग करते वक्त Scope/Zoom in(ADS Position) में उछलना-कूदना (Jumping), दाएं-बाएं (Right-Left) हिलने (Jiggle) या किसी भी तरह की मूवमेंट करने की गति/रफ़्तार को ADS Movement Speed कहते हैं.

यानि ADS पोजीशन में गोलियां चलते वक्त आप कोई Physical Activity जीतनी तेजी से करते हैं, वो Speed आपकी ADS Movement Speed होती है.

  • किसी गन में Stock Attachment पर No Stock और Barrel पर MIP Light Barrel (Short) लगाने पर ADS Movement Speed बड़ती है जिससे एनिमी की गोलियां dodge (डॉज्‌, गोलियों का बिना लगे साइड से निकल जाना) करने में मदद मिलती है.

तो सोल्जर्स, आशा करते हैं आप समझ गए होंगे की Cod Mobile में ADS, ADS Speed, ADS Time और ADS Movement Speed क्या है, इसी के साथ यह मिशन यहीं पूरा होता है, मिलते हैं अगले मिशन में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT